भारतीय क्रिकेट टीम के अब तक के सबसे सफल कप्तान माने जाने वाल महेंद्र सिंह धोनी गुरुवार (31 अगस्त) को अपना 300वां वनडे मैच खेलेंगे। धोनी जब अपनी 300वां वनडे श्रीलंका के खिलाफ खेल रहे होंगे तो टीम की कमान विराट कोहली के हाथ में होगी। हालांकि वो अपनी कप्तानी में भारत को वनडे और टी-20 दोनों का विश्व कप दिला चुके हैं। आइए जानते हैं माही के नाम से मशहूर धोनी के 300वें वनडे और क्रिकेटर करियर से जुड़े कुछ रोचक तथ्यों के बारे में।
1- धोनी 300वां वनडे खेलने वाले दुनिया के 20वें बल्लेबाज होंगे। यानी सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच खेलने के मामले में उनसे आगे 19 बल्लेबाज और हैं। इस मामले धोनी वेस्टइंडीज के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज ब्रायन लारा से आगे निकल जाएंगे जिन्होंने अपने क्रिकेट करियर में कुल 299 वनडे खेले थे।
2- 300 वनडे मैच खेलने वाले धोनी छठे भारतीय बल्लेबाज होंगे। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर (463), राहुल द्रविड़ (344), मोहम्मद अजहरूद्दीन (334), सौरव गांगुली ( 311) और युवराज सिंह (304) ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।
3- गौरतलब है कि 300 या उससे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच खेलने वाले सभी भारतीय बल्लेबाजों में युवराज को छोड़कर बाकी सभी टीम के कभी न कभी कप्तान रह चुके हैं।
4- धोनी ने अभी तक 299 मैचों में 51.93 के औसत से कुल 9608 रन बनाए हैं। धोनी 10 हजार रन के आंकड़े से करीब 396 रन ही दूर हैं। अगर वो ऐसा कर लेते हैं तो सचिन, द्रविड़ और गांगुली के बाद वनडे में 10 हजार से अधिक रन बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।
5- धोनी का अभी तक वनडे में अधिकतम स्कोर नाबाद 183 रन है। धोनी ने अब तक 10 शतक और 65 अर्धशतक बनाए हैं।
6- धोनी टीम के विकेटकीपर भी हैं। वो स्टंप के पीछे 278 कैच ले चुके हैं और 99 बल्लेबाजों को स्टंप कर चुके हैं।
7- धोनी 300 वनडे खेलने वाले दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज होंगे। श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा 404 वनडे मैच खेलकर रिटायर हुए थे।
8- 299 मैचों में धोनी कुल 736 चौके और 209 छक्के मार चुके हैं। उनका स्ट्राइक रेट 88.74 रेट है। शायद यही वजह है कि लक्ष्य का पीछा करके जीत दिलाने में धोनी माहिर माने जाते हैं।
9- विकेटकीपर-बल्लेबाज धोनी दो वनडे मैचों में गेंदबाजी भी कर चुके हैं। उन्होंने एक मैच में 14 रन देकर एक विकेट भी लिया।
10- 300 वनडे मैच खेलने वाले शीर्ष 20 खिलाड़ियों में धोनी के अलावा केवल युवराज सिंह ही अभी खेल रहे हैं। बाकी सभी खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय वनडे से संन्यास ले चुके हैं।
Wearing the ODI cap for the 300th time is definitely a special achievement! Hope you have a great game today, @msdhoni! #Dhoni300 pic.twitter.com/y6DrhdJ4Rx
— sachin tendulkar (@sachin_rt) August 31, 2017