छत्तीसगढ़ में एक शख्स ने जिस अंदाज में छुट्टी मांगी है उसे जानकर आप हैरान तो होंगे ही लेकिन साथ ही आपकी हंसी भी नहीं रुकेगी। राज्य के महासमुंद जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिरकोनी के कर्मचारी टीकाराम पटेल द्वारा दी गई छुट्टी की अर्जी सुर्खियों में है। तो आखिर क्या मजेदार बात है इस लीव एप्लीकेशन में? बताते हैं आपको। न्यूज 18 हिंदी डॉट कॉम की खबर के मुताबिक टीकाराम को 17 जनवरी 2018 को छुट्टी की जरूरत थी और इसके लिए उसने 15 जनवरी को आकस्मिक अवकाश की अर्जी दी। टीकाराम की अर्जी पर अधिकारी ने लिखा कि छुट्टी का कारण स्पष्ट करें। इसके बाद टीकाराम ने छुट्टी की अर्जी में अपने शेड्यूल का पूरा कच्चा-चिट्ठा दे डाला। टीकाराम ने जो नई अर्जी दी वह दिखनी में किसी वीवीआईपी के प्रोटोकाल सूचना फॉर्मैट से कम नहीं लगती। टीकाराम ने अर्जी में सुबह जागने, चाय-नाश्ते और लंच करने से लेकर रात को आराम करने तक का ब्यौरा दे डाला।
Bihar Police Results: 11 लाख उम्मीदवारों को अभी करना पड़ सकता है और इंतजार? जानिए यहां
नई अर्जी हस्तलिखित नहीं बल्कि टेबल-चार्ट फॉर्मैट में टाइप की गई थी। अपने शेड्यूल का ब्यौरा देते हुए टीकाराम ने यह भी लिख डाला कि वह कब और कहां पहुंचेंगे; कितनी देर नाश्ता करेंगे; कौन सा काम करेंगे; कितने बजे रात को आराम करेंगे और फिर वापसी के लिए कब निकलेंगे और अंत में कब कार्यालय पहुंचेंगे। छुट्टी मांगने का यह अंदाज फनी है लेकिन लोगों को यह पसंद आ रहा है। छुट्टी लेने के इस अंदाज के सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चे हैं और लोग जमकर मजे ले रहे हैं। अधिकारी को भी टीकाराम की दोबारा दी गई अर्जी को मंजूरी देनी पड़ी। खबर के मुताबिक तुमगांव के बीएमओ डॉक्टर विपिन राय ने कहा कि कर्मचारी(टीकाराम) आधार कार्ड से संबंधित कार्य देखता है। इसके अलावा टीकाराम पटेल ने कहा कि उसने गुस्से में इस फॉर्मैट में लीव एप्लिकेशन लिखी। टीकाराम ने बताया कि हर बार छुट्टी मांगने पर आनाकानी की जाती थी और इसी वजह से उसने नए अंदाज में एप्लिकेशन लिख डाली।
भारतीय रेलवे में नौकरी के हैं इच्छुक तो यहां है मौका, इन पदों पर होनी हैं बम्पर भर्ती