पुलिस में नौकरी करने के इच्छुक हैं तो पश्चिम बंगाल पुलिस आपको सुनहरा मौका दे रही है। West Bengal Police Warder पदों पर भर्ती करेगी। आवेदन करने की आखरी तारीख 14 मार्च 2019 है। Warder (Male & Female) के कुल 816 पदों पर नियुक्ति होनी है। सैलरी 5400 – 25200 रुपये होगी और साथ में 2600 रुपये का ग्रेड पे भी मिलेगा। 816 में से महिला वार्डन के 121 और पुरुष वार्डन के 695 पदों पर भर्ती होनी है। आवेदन करने के लिए एक उम्मीदवार के पास न्यूनतम 10वीं पास शैक्षणिक योग्यता होनी जरूरी है। इसके अलावा आवेदन करने की आयु सीमा भी निर्धारित है। सिर्फ 18 से 27 साल की उम्र के लोग ही आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 220 रुपये और SC/ST उम्मीदवारों को 20 रुपये का शुल्क भरना होगा। उम्मीदवार आवेदन शुल्क क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए भर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन जारी हैं जो 14 मार्च 2019 तक चलेंगे। वहीं चालान के जरिए आवेदन शुल्क भरने की अंतिम तिथि 16 मार्च 2019 है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल स्टैंडर्ड और फिजिकल एफिशेंसी टेस्ट और पर्सनैलिटी टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। जॉब लोकेशन पश्चिम बंगाल है। नौकरी के इच्छुक और योग्य policewb.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।

