सरकारी कंपनी वाप्कोस लिमिटेड में कई इंजीनियरिंग पदों पर भर्ती होनी है। इंजीनियरों के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। भर्तियां कंपनी के हलदिया प्रॉजेक्ट के लिए की जानी हैं। कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट wapcos.gov.in पर इन भर्तियों की घोषणा की है। नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म के साथ अपना रेज्यूमे भेजकर आवेदन कर सकते हैं। साथ ही उन्हें अपने महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे आयु प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता, अनुभव और अन्य दस्तावेज भी एप्लीकेशन फॉर्म के साथ भेजने होंगे। वाप्कोस लिमिटेड के मुताबिक, भर्ती कितने पदों पर होगी यह अभी तय नहीं किया गया है। प्रॉजेक्ट की जरूरत के अनुसार भर्तियां कम या बढ़ाई जा सकती हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 6 दिसंबर 2017 है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रेज्यूमे इस फॉर्मैट में निम्नलिखित पते पर भेजना होगा-
प्रॉजेक्ट मैनेजर वाप्कोस लिमिटेड स्वास्तिक गुलमोहर पथ, लॉ कॉलेज रोड के सामने, SNDT कॉलेज के पास, एरांडावन, पुणे -411004, महाराष्ट्र।
इन पदों पर भर्ती
सिविल इंजीनियर
शैक्षणिक योग्यता- सिविल इंजीनियरिंग में B. E./B. Tech और साथ में 2 साल का अनुभव
आयु सीमा- अधिकतम 35 साल
इंजीनियर (CSE)
शैक्षणिक योग्यता- कम्प्यूटर साइन्स इंजीनियरिंग में B. E./B. Tech और साथ में 2 साल का अनुभव
आयु सीमा- अधिकतम 35 साल
GIS Expert एक्सपर्ट (रिमोट सेंसिंग एंड GIS स्पेशलिस्ट)
शैक्षणिक योग्यता- जियोग्राफी (रिमोट सेंसिंग एंड GIS) में M.A. और 2 साल का अनुभव
आयु सीमा- अधिकतम 35 साल
अकाउंट असिस्टेंट
शैक्षणिक योग्यता- B. Com
आयु सीमा- अधिकतम 30 साल
ऑफिस असिस्टेंट
शैक्षणिक योग्यता- ग्रेजुएट
आयु सीमा- अधिकतम 30 साल
कम्प्यूटर ऑपरेटर
शैक्षणिक योग्यता- ग्रेजुएट और कम्प्यूटर की जानकारी
आयु सीमा- अधिकतम 30 साल
फील्ड असिस्टेंट
शैक्षणिक योग्यता- ग्रेजुएट
आयु सीमा- अधिकतम 30 साल
इसके अलावा मेसेंजर, कुक, नाइट वॉचमैन और सफाईकर्मी के पदों पर भी भर्ती होनी है। चयनित उम्मीदवारों की पोस्टिंग भारत या विदेश में भी की जा सकती है। जॉइनिंग के समय उम्मीदवारों के पास पासपोर्ट होना अनिवार्य है।