Vizag Steel (Rashtriya Ispat Nigam Limited) ने ट्रेड अपरेंटिस पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। 10वीं और आईटीआई सर्टिफिकेट होल्डर्स यह मौका अपने हाथ से न जाने दें। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। यहां पर कुल 396 Trade Apprentice पदों पर भर्ती होनी है। Trade Apprentice के कुल 319 पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदकों के लिए आयु सीमा निर्धारित है और सिर्फ 18 से 25 साल के बीच की उम्र के लोग ही इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन निशुल्क है यानी आवेदन करने के लिए आपको कोई फीस नहीं देनी होगी। आवेदन आप ऑफलाइन तरीके से कर सकते हैं।

ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको एप्लिकेशन फॉर्म भरकर इस पते पर भेजना होगा- The Asst. General Manager(Trg.-Admn), Technical Training Institute, Visakhapatnam Steel Plant, Visakhapatnam – 530 031. ध्यान रहे एप्लिकेशन फॉर्म आपको 20 फरवरी तक या उससे पहले सबमिट करा देना जरूरी है। एप्लिकेशन फॉर्म के साथ आपको अपने डॉक्यूमेंट्स की सेल्फ अटेस्टिड फोटोकॉपी और बायोडाटा भी जमा कराना होगा। एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड करने और नौकरी से जुड़ी अधिक जानकारी हासिल करने के लिए आप ऑनलाइन वेबसाइट http://www.vizagsteel.com पर विजिट कर सकते हैं।