उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड बेरोजगार युवाओं के नौकरी के अवसर लेकर आया है। बोर्ड ने उत्तर प्रदेश अग्निशमन सेवा में फायरमैन के 1478 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। यह पद भी आरक्षण के आधार पर विभाजित किए हुए हैं, जिसमें अनारक्षित वर्ग के लिए 739, ओबीसी वर्ग के लिए 399, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 310 और अनुसूचित जनजाति के लिए 30 पद आरक्षित किए गए हैं। इस भर्ती में आवेदन करने के लिए 12वीं पास होना आवश्यक है और उम्मीदवारों का चयन भी नंबरों के आधार पर होगा। अगर आप भी इस भर्ती में चयन करने के इच्छुक हैं और आवेदन करने के योग्य हैं तो आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-

पद का नाम- फायरमैन
पदों की संख्या- 1478
पे स्केल- 5200 रुपये से 20200 रुपये
ग्रेड पे- 2000 रुपये

योग्यता- भर्ती में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास कर चुके उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं।

आयु सीमा- भर्ती में 18 से 22 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं और यह उम्र 1 जुलाई 2016 के आधार पर तय की जाएगी। साथ ही यूपी के रहने वाले एससी, एसटी और ओबीसी उम्मीदवारों को उम्र सीमा में 5 साल की छूट दी गई है।

जॉब लोकेशन- सभी चयनित उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश में ही काम करना होगा।

चयन प्रक्रिया- इस वैकेंसी में चयन के लिए ना परीक्षा होगी और ना ही इंटरव्यू होगा। उम्मीदवारों का चयन 10वीं और 12वीं के नंबरों और फिजिकल मेजरमेंट, फिजिकल एफिसिएंसी टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन फीस- परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। परीक्षा फीस का भुगतान चालान और ऑनलाइन माध्यन से किया जा सकता है।

कैसे करें अप्लाई- भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट http://www.uppbpb.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

जरुरी तारीखें-
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत- 21 दिसंबर 2016
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 30 जनवरी 2017
आवेदन फीस जमा करने की आखिरी तारीख- 1 फरवरी 2017