UPSSSC ANM Mains Exam 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) यानी एएनएम के 9212 रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए मुख्य परीक्षा की तिथि (UPSSSC ANM Mains Exam 2022 Date) घोषित कर दी है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जारी परीक्षा कार्यक्रम चेक कर सकते हैं।
जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) परीक्षा में शून्य से अधिक नार्मलाइच्ड नंबर पाने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड और परीक्षा शुल्क जमा करने संबंधी सूचना बाद में आयोग अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा।
बता दें कि पहले मुख्य परीक्षा का आयोजन 6 फरवरी 2022 को किया जाना था, लेकिन राज्य में विधानसभा चुनाव के कारण परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। अब आयोग ने मुख्य परीक्षा के लिए नई तिथि घोषित की है।