उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB) ने टीजीटी और पीजीटी भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। अंतिम परिणाम में लिखित परीक्षा और साक्षात्कार, दोनो के परीक्षा परीणाम शामिल हैं। वे उम्मीदवार जो टीजीटी, पीजीटी परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपना परिणाम upsessb.org पर देख सकते हैं। बोर्ड ने वेबसाइट पर मेरिट‍ लिस्‍ट जारी की है जिसके साथ ही उम्‍मीदवारों का कैटेगरी के अनुसार कट-ऑफ स्‍कोर भी जारी किया गया है। बोर्ड ने क्‍वालिफाई हुए उम्‍मीदवारों की मेरिट लिस्‍ट पीडीएफ फार्मेट में जारी की है।

इस परीक्षा के लिए विज्ञप्ति 2011 में जारी की गई थी जिसके बाद उम्मीदवारों के लिए एक लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। लिखित परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार साक्षात्कार के दौर के लिए उपस्थित हुए। दोनों राउंड के परिणाम के आधार पर, आधिकारिक वेबसाइट पर एक मेरिट सूची और कट-ऑफ अंक जारी किए गए हैं। परीक्षा के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर 08 अप्रैल को जारी किये गए हैं।

ऐसे डाउनलोड करें UPSESSB TGT, PGT भर्ती परीक्षा परिणाम 2019
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsessb.org पर जाएं। अब होमपेज को स्‍क्रॉल करें और उस विषय पर क्लिक करें जिसके लिए आपने आवेदन किया था। एक पीडीएफ आपकी स्‍क्रीन पर खुल जाएगी। इसमें अपना रोल नंबर जांचें और इसकी एक कॉपी अपने पास सेव कर लें। उम्मीदवार अपना परिणाम डाउनलोड करें और आगे के लिए उसका एक प्रिंट आउट लेकर रख लें। चयनित उम्मीदवारों को राज्य के सरकारी स्कूलों में टीचर के पदों पर भर्ती किया जाएगा।