UPSC IES, ISS Result 2022: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंडियन इकोनामिक सर्विस / इंडियन स्टैटिसटिकल सर्विस एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने UPSC IES / ISS Examination 2022 में भाग लिया था, वह अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

आयोग द्वारा इंडियन इकोनामिक सर्विस / इंडियन स्टैटिसटिकल सर्विस एग्जाम 24 जून 2022 को आयोजित किया गया था। इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को अब इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना होगा। इंटरव्यू का कार्यक्रम आयोग की वेबसाइट पर तय समय के अंदर अपलोड कर दिया जाएगा। बता दें कि अभ्यर्थियों को डीटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म (DAF) भी भरना होगा। ‌

How to download IES / ISS Examination 2022 Result

स्टेप 1: सबसे पहले अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2 फिर होम पेज पर दिख रहे ‘Whats New’ सेक्शन में जाएं।

स्टेप 3: इसके बाद ‘Written Result: Indian Economic Service – Indian Statistical Service Examination, 2022’ के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 4: अब आपके सामने रिजल्ट का पीडीएफ खुल जाएगा।

स्टेप 5: अभ्यर्थी इस पीडीएफ में अपना रोल नंबर या नाम चेक कर सकते हैं।

इस प्रक्रिया के माध्यम से इंडियन इकोनामिक सर्विस के तहत 24 पद और इंडियन स्टैटिसटिकल सर्विस के तहत 29 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। संघ लोक सेवा‌ आयोग द्वारा इन पदों पर भर्ती के लिए 6 अप्रैल से 26 अप्रैल 2022 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।