UPSC Recruitment 2022: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने टेक्निकल एडवाइजर सहित अन्य कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ‌उम्मीदवार UPSC Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर 11 अगस्त 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

UPSC Vacancy 2022: इन पदों पर भर्ती

आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, टेक्निकल एडवाइजर के 1 पद, असिस्टेंट डायरेक्टर के 11 पद, असिस्टेंट स्टोर्स ऑफिसर के 1 पद, रीडर के 1 पद और सीनियर लेक्चरर के 2 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा / इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इस लिखित परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम 50 अंक हासिल करना अनिवार्य है।

UPSC Job Eligibility: कौन कर सकता है आवेदन

टेक्निकल एडवाइजर पदों पर भर्ती के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 50 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं, असिस्टेंट स्पोर्ट्स ऑफिसर पदों के लिए अधिकतम आयु 30 साल और संबंधित विषय में मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए। सभी पदों के लिए योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है इसलिए विस्तृत जानकारी के लिए यूपीएससी नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

UPSC Job Application: यहां करें आवेदन

सीनियर लेक्चरर और रीडर पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 11 के तहत सैलरी मिलेगी। योग्य उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट upsconline.nic.in पर 11 अगस्त 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए केवल 25 रुपए शुल्क जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करें।