UPSC IES, ISS 2019: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंडियन इकोनॉमिक सर्विसेज (IES) और इंडियन स्टेस्टिकल सर्विस (ISS) भर्ती परीक्षा 2019 के लिए आवेदन मांगे हैं। यहां कुल 65 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें आईईएस के 32 और आईएसएस के 33 पद शामिल हैं। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 मार्च से शुरू हो चुके हैं, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 16 अप्रैल, शाम 6 बजे तक अपने आवेदन दर्ज करा सकते हैं। आवेदन और भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यूपीएससी की अधिकारिक वेबसाइट http://www.upsc.gov.in या http://www.upsconline.nic.in पर विजिट करें। आइए जानते हैं शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, फीस और कैसे करें आवेदन।
UPSC IES, ISS 2019 के लिए ऐसे करें अप्लाई: सबसे पहले यूपीएससी की अधिकारिक वेबसाइट http://www.upsc.gov.in या http://www.upsconline.nic.in पर जाएं। होम पेज पर ‘online applications for various exams’ पर क्लिक करें। इसके बाद जिस भर्ती परीक्षा में शामिल होना है IES/ISS part-I पर क्लिक करें। अब भर्ती से जुड़ी जानकारी पढ़ें और मांगी गई डिटल भरकर सबमिट करें। शुल्क भुगतान कर केंद्र का चुनाव करें। इसके बाद फोटो अपलोड कर डिक्लेरेशन पर क्लिक करें। फॉर्म सबमिट करने के बाद भविष्य के लिए एक प्रति का प्रिंट आउट लेकर अपने पास रख लें।
शैक्षणिक योग्यता: संघ लोक सेवा आयोग की तरफ से आईईएस पदों की भर्ती के लिए अभ्यर्थियों के पास अर्थशास्त्र/एप्लाइड इकोनॉमिक्स/ बिजनेस इकोनॉमिक्स/इकोनॉमिक्स में पोस्टग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। वहीं आईएसएस की भर्ती के लिए स्टेस्टिक्स/ गणितिय स्टेस्टिक्स// एप्लाइड स्टेस्टिक्स में ग्रेजुएशन या मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए।
आयु सीमा: अभ्यर्थियों की आयु सीमा 21 से 30 वर्ष होनी चाहिए। जबकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसकी जानकारी अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क भुगतान: यूपीएससी की इंडियन इकोनॉमिक सर्विसेज (IES) और इंडियन स्टेस्टिकल सर्विस (ISS) भर्ती परीक्षा 2019 के लिए अभ्यार्थियों को 200 रुपए का शुल्क भुगतान करना होगा। हालांकि आरक्षित श्रेणियों से संबंधित आवेदकों को भुगतान करने से छूट दी गई है।
बता दें कि यूपीएससी की इन भर्ती के लिए प्रिलिमिनरी (प्रिलिम्स) परीक्षा 28 जून 2019 को आयोजित की जाएंगी। प्रिलिम्स में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मेन्स एग्जाम और इंटरव्यू पास करने के बाद नौकरी पर रखा जाएगा।