UPSC CMS Recruitment 2019: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कम्‍बाइंड मेडिकल सर्विस परीक्षा के लिए आधिक‍ारिक विज्ञप्ति जारी कर दिया है। इस भर्ती प्रक्रिया द्वारा कुल 965 पद भरे जाएंगे। आवेदन करने के इच्‍छुक उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विज्ञप्ति डाउनलोड करें तथा जरूरी जानकारियां चेक करें। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों को एमबीबीएस की डिग्री धारक होना अनिवार्य है, साथ ही आयुसीमा अधिकतम 32 वर्ष निर्धारित है। आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी अन्‍य जानकारियां इस प्रकार हैं।

पदों का विवरण:
सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी – 300 पद
भारतीय आयुध कारखाना स्वास्थ्य सेवा में सहायक चिकित्सा अधिकारी – 46 पद
केंद्रीय स्वास्थ्य सेवाओं में जूनियर स्केल पद – 250 पद
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर – 7 पद
पूर्वी दिल्ली नगर निगम, उत्तरी दिल्ली नगर निगम और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में जनरल ड्यूटी मेडिकल जीआर- II – 362 पद
कुल: 965 पद

महत्‍वपूर्ण तिथियां:
विज्ञप्ति जारी होने की तिथि: 10 अप्रैल 2019
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 10 अप्रैल 2019
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 06 मई 2019
शुल्‍क जमा करने की अंतिम तिथि: 06 मई 2019
परीक्षा की तिथि: 21 जुलाई 2019

शैक्षिक योग्‍यता – उम्‍मीदवार को एमबीबीएस डिग्री धारक होना अनिवार्य है।

आयुसीमा- जारी विज्ञप्ति के अनुसार आवेदक की अधिकतम आयु 32 वर्ष निर्धारित है।

आवेदन शुल्‍क – आवेदन शुल्‍क सामान्‍य तथा ओबीसी वर्ग के पुरुष अभ्‍यर्थियों के लिए 200रु तथा आरक्षित वर्ग एवं महिलाओं के लिए आवेदन नि:शुल्‍क है। आवेदन शुल्‍क ऑनलाइन माध्‍यम से जमा किया जा सकता है।

चयन प्रक्रिया- उम्‍मीदवारों का चयन प्रिलिम्‍स परीक्षा, मेन्‍स परीक्षा तथा इंटरव्‍यू के आधार पर होगा।

कैसे करें आवेदन – आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं और रिक्रूटमेंट लिंक के अंदर जाकर विज्ञप्ति डाउनलोड करें। स्‍क्रीन पर दिख रहे दिशा निर्देशों के आधार पर ऑनलाइन आवेदन करें। शुल्‍क जमा किये बगैर आवेदन पूरा नहीं माना जाएगा।

आधिकारिक वेबसाइट – upsconline.nic.in