UPSC Civil Services Notification 2020, Exam Date, Syllabus: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सर्विस प्रीलिम्‍स परीक्षा 2020 के लिए नोटिफिकेशन अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। आयोग द्वारा जारी एग्‍जाम कैलेंडर के अनुसार इस वर्ष की सिविल सेवा परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन आज जारी किए गए हैं। वे सभी उम्‍मीदवार जो परीक्षा में शामिल होने के इच्‍छुक हैं वे UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट कर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं तथा आवेदन कर सकते हैं।

जारी एग्‍जाम कैलेंडर के अनुसार ही आज 12 फरवरी को आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। प्रीलिम्‍स परीक्षा के लिए आवेदन 03 मार्च तक स्‍वीकार किए जाएंगे। UPSC सिविल सर्विस प्रीलिम्‍स परीक्षा 2020 का आयोजन 31 मई 2020 को किया जाएगा। प्रीलिम्‍स परीक्षा में क्‍वालिफाई होने वाले उम्‍मीदवारों को मेन्‍स एग्‍जाम के लिए अप्‍लाई करना होगा। मेन्‍स एग्‍जाम 18 सितंबर 2020 को आयोजित किया जाएगा।

UPSC सिविल सेवा परीक्षा के माध्‍यम से देशभर में भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS), भारतीय राजस्व सेवा (IRS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) में के शीर्ष पदों पर उम्‍मीदवारों को चयनित किया जाता है। प्रीलिम्‍स परीक्षा, मेन्‍स परीक्षा और अंत में इंटरव्‍यू क्‍वालिफाई करने वाले उम्‍मीदवारों को इन पदों पर भर्ती किया जाता है।

नोटिफिकेशन अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

परीक्षा का नोटिफिकेशन डाउनलोड करने का लिंक वेबसाइट के होमपेज पर मौजूद है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एग्‍जाम नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करके लेटेस्‍ट नोटिफिकेशन के पेज पर जा सकते हैं जहां UPSC Civil Service Exam 2020 के नोटिफिकेशन को डाउनलोड करने का लिंक मौजूद है।