UPSC CDS 2 Result 2021: संघ लोक सेवा आयोग ने (UPSC) यूपीएससी सीडीएस 2 परीक्षा 2021 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। अभर्थी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के जरिए अपने नतीजे चेक कर सकते हैं।
इंटरव्यू के आधार पर फाइनल नतीजे घोषित किए गए हैं। अंतिम चयन के लिए कुल 214 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। अभ्यर्थी यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए आसानी से अपने परिणाम चेक कर सकते हैं।
ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नई में 116वें शॉर्ट सर्विस कमीशन कोर्स (एनटी) (पुरुषों के लिए) और (ii) ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नई, 30वें शॉर्ट सर्विस कमीशन वूमेन (गैर-तकनीकी) के लिए प्रवेश मिलेगा। पाठ्यक्रम, अक्टूबर 2022 में शुरू होगा।
अभ्यर्थी के नंबर 30 दिनों के लिए आयोग की वेबसाइट पर रिजल्ट घोषित होने के 15 दिनों के अंदर उपलब्ध होंगे। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस को चेक कर सकते हैं।
वहीं आयोग ने UPSC CDS 2 Exam 2022 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। परीक्षा का आयोजन 4 सितंबर 2022 को आयोजित किया जाएगा।
बता दें कि यूपीएससी सीडीएस 2 परीक्षा 2022 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 18 मई 2022 से शुरू होकर 7 जून 2022 तक चली थी। चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए संपन्न होगी।
How to Check UPSC CDS 2 Final Result 2021: ऐसे चेक करें रिजल्ट
1.सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
2.होम पेज पर दिए गए Combined Defence Services Examination (II), 2021 (OTA) >> Final Result के लिंक पर क्लिक करें।
3.रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
4.अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें।
