UPSC CAPF AC Recruitment 2019: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (ACs) परीक्षा 2019 के लिए आज 24 अप्रैल (बुधवार) 2019 से अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और 20 मई शाम 6 बजे तक जारी रहेगी। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को रजिस्‍ट्रेशन करना होगा। जो छात्र आवेदन करने के पात्र तथा इच्‍छुक हैं, वे तुरंत आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक विज्ञप्ति डाउनलोड करें तथा ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन करें। यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा तीन चरणों में होगी- लिखित परीक्षा, शारीरिक और चिकित्सा मानक परीक्षण तथा अंत में साक्षात्कार।

ऐसे करें आवेदन: आवेदन करने के इच्‍छुक छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं। अब यूपीएससी की विभिन्न परीक्षाओं के लिए “ऑनलाइन आवेदन” लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और रजिस्‍ट्रेशन भाग -1 और भाग -2 फॉर्म भरें। अपनी डीटेल भरें और अपने दस्तावेजों की स्‍कैन्‍ड कॉपी अपलोड करें। आवेदन शुल्‍क का भुगतान करें और फाइनल सब्मिट कर दें। अपने भरे हुए फार्म की एक कॉपी अपने पास सेव कर लें।

आवश्‍यक अर्हताएं:
शैक्षणिक योग्‍यता: जारी पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
आयुसीमा: उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयुसीमा में छूट का प्रावधान है।
आवेदन शुल्क: पिछले वर्ष की अधिसूचना के आधार पर, उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 200 रुपये का भुगतान करना होगा। एससी/एसटी वर्ग तथा महिलाओं को शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।