UP Rajya Vidyut Utpadan Nigam Limited (UPRVUNL) ने इंजीनियरिंग डिप्लोमा होल्डर्स और ग्रेजुएट्स के लिए बंपर वैकेंसी निकाली है। यहां Junior Engineer, Office Assistant और अन्य कई पदों पर भर्ती होनी है। आवेदन करने की आखरी तारीख 21 मार्च 2019 है। चलिए विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। भर्तियां Junior Engineer Trainee (47 पद), Chemist Grade-II (27 पद), Assistant Accountant (26 पद) और Office Assistant-III Accounting (17 पद) पदों पर होनी है। नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन uprvunl.org पर कर सकते हैं। इसके लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये, SC/ ST उम्मीदवारों को 700 रुपये और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा।

क्वॉलिफिकेशन्स की बात करें तो Junior Engineer Trainee पद पर आवेदन करने के लिए सिविल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा होना जरूरी है। Chemist Grade II के लिए M.Sc. डिग्री होल्डर्स आवेदन कर सकते हैं। Assistant Accountant के लिए कॉमर्स में बैचलर्स डिग्री होना जरूरी है। इसके अलावा Office Assistant-III Accounting के लिए कॉमर्स में बैचलर्स डिग्री धारक और कम्प्यूटर पर हिंदी में टाइपिंग में 35w.p.m. और इंग्लिश टाइपिंग में 40 w.p.m. की स्पीड होना जरूरी है। Junior Engineer Trainee के लिए 18 से 40 साल की उम्र के बीच के लोग आवेदन कर सकते हैं। वहीं अन्य तीन पदों के लिए आयु सीमा 21 से 40 साल निर्धारित की गई है। आवेदन करने के लिए विजिट करें uprvunl.org पर।

प्रतिमाह वेतन
-Junior Engineer Trainee – 44900 रुपये
-Chemist Grade-II – 36800 रुपये
-Assistant Accountant – 29800 रुपये
-Office Assistant-III Accounting – 27200 रुपये