उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने मेडिकल के छात्रों के लिए बंपर भर्ती निकाली है, जिसके माध्यम से 3838 पदों पर लोगों की भर्ती की जाएगी। यूपीपीएससी की ओर से जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन में स्टाफ नर्स पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इस भर्ती में पुरुष और महिला दोनों आवेदन कर सकते हैं। आयोग की ओर से निकाली गई इस भर्ती में नर्सिंग से डिप्लोमा कर चुके उम्मीदवार भाग ले सकते हैं और आरक्षण के नियमों के अनुसार आवेदन फीस और आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी। अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक हैं और इन पदों के लिए योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-
पद का नाम- स्टाफ नर्स
पदों की संख्या- 3838 पद (इसमें पुरुषों के लिए 448 और महिलाओं के लिए 3390 पद आरक्षित है)
पे स्केल- 9300 रुपये से 34800 रुपये
ग्रेड पे- 4600 रुपये
योग्यता- इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरुरी है। 12वीं कक्षा पास होने के साथ ही उम्मीदवार को जनरल नर्सिंग में डिप्लोमा या नर्सिंग में बीएससी की होना जरुरी है।
आयु सीमा- भर्ती में 21 साल से 40 साल तक के उम्मीदवार ऑनलाइन आवदेन कर सकते हैं और यह उम्र 1 जुलाई 2016 के आधार पर तय की जाएगी। वहीं आरक्षण के आधार पर आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी, जिसके अनुसार एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल की छूट दी जाएगी और यह आयु सीमा में छूट यूपी के रहने वाले उम्मीदवारों को ही दिया जाएगा।
जॉब लोकेशन- सभी चयनित उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश में ही काम करना होगा।
चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा और परीक्षा में सभी ओब्जेक्टिव टाइप के सवाल पूछे जाएंगे।
आवेदन फीस- इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आरक्षण के आधार पर आवेदन फीस देनी होगी, जिसका भुगतान एसबीआई चालान के माध्यम से करना होगा। इसमें जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को 125 रुपये, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 125 रुपये, एससी- एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 65 रुपये, दिव्यांग उम्मीदवारों को 25 रुपये फीस का भुगतान करना होगा।
कैसे करें अप्लाई- भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट http://www.uppsc.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जरुरी तारीखें-
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत- 12 जनवरी 2017
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 13 फरवरी 2017
परीक्षा भरने की आखिरी तारीख- 9 फरवरी 2017

