UPPSC 2017 Exam Result: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर स्टाफ नर्स के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। वे उम्मीदवार जो परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं। यह परीक्षा 2017 में आयोजित की गई थी और रिजल्ट वेबसाइट पर आज 17 अप्रैल 2019 को जारी किया गया है।मार्कशीट डाउनलोड करने का लिंक वेबसाइट के होमपेज पर मौजूद है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 3,838 पदों नियुक्ति की जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को 4,600 रुपये ग्रेड पे के साथ 9300-34800 रुपये के वेतनमान पर नियुक्त किया जाएगा।
UPPSC स्टाफ नर्स परीक्षा का परिणाम कैसे चेक करें: उम्मीदवार उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, uppsc.up.nic.in पर जाएं और होमपेज पर दिख रहे स्टाफ नर्स 2017 मार्क शीट के लिंक पर क्लिक करें। आप एक नये पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे। यहां अपनी डीटेल्स भरें और लॉगिन करें। आपकी मार्कशीट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगी। इसे चेक करें और अपने पास डाउनलोड कर लें।
उम्मीदवार वेबसाइटों पर उपलब्ध कट-ऑफ लिस्ट भी डाउनलोड कर सकते हैं। यह फाइनल रिजल्ट है और जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा को पास किया है वे केन्द्र सरकार में अपने पदों पर जल्द नियुक्त किये जाएंगे।