UP Police SI Result 2018 – 2019: उत्तर प्रदेश भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (Uttar Pradesh Police Recruitment Board) जल्द ही यूपी पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित कर सकता है। जिन उम्मीदवारों ने दिसंबर 2018 भर्ती परीक्षा दी थी वे, अपना रिजल्ट यूपीपीआरपीबी की अधिकारिक वेबसाइट http://www.uppbpb.gov पर जाकर देख सकेंगे। इंडियन एक्सप्रेस को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ये परिणाम मार्च दूसरे सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, ‘परीक्षा की कॉपी जांची जा रही हैं, मूल्यांकन प्रक्रिया मार्च में पूरी होने की उम्मीद है। इसलिए आने वाले 10 दिनों में यूपी पुलिस एसआई दिसंबर 2018 भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी होने की उम्मीद जताई जा रही है।’ आइए जानते हैं रिजल्ट जारी होने के बाद कैसे करें डाउनलोड।
ऐसे डाउनलोड करें UPPRPB UP police SI result: रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले यूपीपीआरपीबी की अधिकारिक वेबसाइट http://www.uppbpb.gov पर जाना होगा। होम पेज पर ‘UP SI result’ के लिंक पर क्लिक करें। यहां क्लिक करने के बाद रिजल्ट नए टैब पर पीडीएफ फॉर्मेट में खुल जाएंगे। यहां रोल नंबर के द्वारा अपना रिजल्ट चेक करना होगा। उम्मीदवार भविष्य के लिए पीडीएफ फॉर्मेट को डाउनलोड करके प्रिंट आउट अपने पास रख सकते हैं।
बता दें कि इन परीक्षाओं में पास होने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी, जिसके आधार पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसी दौरान, विभाग सब-इंस्पेक्टर के पद पर करीब 5000 नई भर्तियों का ऐलान कर सकता है। इसके अलावा लोकसभा चुनाव 2019 से पहले 1500 कांस्टेबल भर्तियों का नोटिफिकेशन भी जारी होने की उम्मीद है। उम्मीदवारों को 9,300 रुपये – 34,800 रुपये के मासिक वेतन दिया जाएगा। इन नौकरियों की विज्ञापित 20 मार्च 2019 तक जारी हो सकती है।
दूसरी ओर, यूपीपीआरपीबी ने पुलिस सब इंस्पेक्टर (पुरुष-महिला), प्लाटून कमांडर पीएसी एवं अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के कुल 3307 पदों पर सीधी भर्ती 2016 का अंतिम चयन परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया। परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर चयन परिणाम देख सकते हैं।

