UPPCL Recruitment 2019: उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट upenergy.in पर जूनियर इंजीनियर (JE) ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 23 सितंबर से शुरू होंगे और 16 अक्टूबर को समाप्त होंगे। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 296 रिक्तियां भरी जानी हैं। बता दें कि ट्रेनी के पद पर कार्यरत रहते हुए भी उम्मीदवारों को अच्छी सैलरी मिलेगी।
नौकरी पाने के पात्र होने के लिए उम्मीदवारों को तीन घंटे की अवधि की परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। इसमें 200 अंकों के लिए कुल 200 प्रश्न होंगे। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी लागू होगी जिसका अर्थ है कि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक चैथाई अंक काटे जाएंगे।
इन पदों पर भर्ती के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों के पास इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना जरूरी है। इसके साथ ही उम्मीदवारों की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयुसीमा 40 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 1 जनवरी, 2019 के अनुसार की जाएगी।
UPPCL भर्ती 2019 के लिए आवेदन कैसे करें
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट upenergy.in पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे मेन टैब में ‘रिक्ति/परिणाम’ पर क्लिक करें।
स्टेप 3: आपको एक नए पेज पर रीडायरेक्ट दिया जाएगा।
स्टेप 4: जूनियर इंजीनियर ट्रेनी के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 5: ऑन-स्क्रीन इंस्ट्रक्शंस को फॉलो कर आवेदन करें।
चयनित उम्मीदवारों को अन्य भत्तों के साथ 44,900 रुपये के मासिक वेतन पर काम पर रखा जाएगा। आवेदन से जुड़ी सभी जानकारियां वेबसाइट पर जारी आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद हैं। उम्मीदवार विज्ञप्ति में सभी जानकारियां देखकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करें।
