सरकारी नौकरी ढूंढ उम्मीदवारों के लिए उत्तर प्रदेश विद्युत निगम लिमिटेड में नौकरी पाने का अच्छा मौका है। यूपीपीसीएल ने 256 असिस्टेंट अकाउंट पदों के लिए आवेदन स्वीकार किए हैं, जिसमें कॉमर्स विषय से ग्रेजुएट करने वाले उम्मीदवार भाग ले सकते हैं। विद्युत निगम में निकली इस भर्ती में बड़ी संख्या में लोग भाग ले सकते हैं। इस भर्ती में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-

पद का नाम- असिस्टेंट अकाउंटेंट
पदों की संख्या- 256 पद
पे स्केल- 5200 रुपये से 20200 रुपये
ग्रेड पे- 3000 रुपये

योग्यता- इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को कॉमर्स यानि वाणिज्य विषय से ग्रेजुएट होना जरुरी है। मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा- भर्ती में 18 साल से 40 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

जॉब लोकेशन- भर्ती में चयनित सभी उम्मीदवारों की उत्तर प्रदेश में पोस्टिंग की जाएगी।

चयन प्रक्रिया-  भर्ती में आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।

आवेदन फीस- भर्ती में आवेदन करने के लिए आवेदकों को फीस भी जमा करनी होगी. जिसमें जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 900 रुपये फीस जमा करनी होगी, जबकि एससी-एसटी जाति वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये फीस देनी होगी।

कैसे करें अप्लाई- इस पद के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपीपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट http://www.uppcl.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

जरुरी तारीखें-
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत- 7 अक्टूबर 2016
ऑनलाइन आवेदन और फीस जमा करने की आखिरी तारीख- 28 अक्टूबर 2016

सरकारी नौकरी से जुड़ी और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें