UP Police Constable 2018 Online Application Form Updates: उत्तर प्रदेश पुलिस में हजारों की तादाद में विभिन्न पदों के लिए भर्तियां निकली हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और संवर्धन बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) ने 49,568 कॉस्टेबल पदों पर भर्ती के आवेदन निकाले हैं। प्रदेश पुलिस विभाग ने यह अावेदन यूपी पुलिस भर्ती प्रक्रिया 2018 के तहत मांगे गए हैं। 16 नवंबर को इसका नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in जारी किया गया था। कुल 49568 पदों में से 31360 पोस्ट सिटिजन पुलिस के हैं। वहीं, शेष 18208 पोस्ट सशस्त्र पुलिस बल के हैं। कॉस्टेबल पोस्ट के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियोंं की योग्यता 12वीं पास होनी चाहिए। साथ ही उम्र सीमा 18 से 22 साल के बीच निर्धारित है।
भर्ती परीक्षा से जुड़ी ये हैं अहम तारीखेंः 19 नवंबर यानी कि सोमवार से इसके लिए आवेदन शुरू हुए, जबकि आठ दिसंबर आवेदन की अंतिम तारीख है। उसी दिन ऑनलाइन फीस पेमेंट का आखिरी दिन भी होगा। वहीं, 10 दिसंबर को चालान के जरिए फीस भरने की आखिरी तारीख रहेगी। कॉन्सटेबल भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
Live Blog
UP Police Constable 2018 Online Form LIVE Updates:
Highlights
यूपी पुलिस ने 49 हजार से ज्यादा पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं। इनमें सबसे ज्यादा पद सिटिजन पुलिस के लिए हैं। सिटिजन पुलिस के लिए 31 हजार से ज्यादा पदों के लिए भर्तियां निकाली गई हैं। इसके अलावा 18 हजार से ज्यादा पदें सशस्त्र पुलिस बल के लिए हैं।
उत्तर प्रदेश पुलिस में बड़ी तादाद में भर्तियां निकली हैं। इसके लिए हजारों की तादाद में अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। कांस्टेबल बनने की इच्छा रखने वाले युवाओं को शारीरिक परीक्षण के दौर से भी गुजरना पड़ेगा। उत्तर प्रदेश में आबादी के हिसाब से पुलिसकर्मियों का अनुपात बेहद कम है। बड़ी तादाद में नियुक्तियां कर इसे दूर करने का भी प्रयास किया जाएगा।
- भर्ती के लिए अभ्यर्थी का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है।
- तिब्बती शरणार्थी हो, जो भारत में स्थाई निवास के अभिप्राय से 1 जनवरी, 1962 के पहले भारत आया हो
- भारतीय मूल का ऐसा शख्स, जिसने भारत में स्थाई निवास के अभिप्राय से पाकिस्तान, म्यांमार, श्रीलंका या किसी पूर्व अफ्रीका देश केन्या, युगांडा और तन्जानिया से प्रवजन किया हो।
आरक्षी नागरिक पुलिस के पद पर भर्ती के लिए पुरुष और महिला अभ्यर्थी पात्र होंगे, जबकि आरक्षी प्रादेशिक आर्म्ड कॉन्सटेबुलरी के पद पर भर्ती के लिए पुरुष अभ्यर्थी पात्र होंगे।
सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपए है। वहीं, एग्जाम फीस क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, ई-चालान के जरिए भरी जा सकती है।
- 19 नवंबरः आवेदन शुरू
- 8 दिसंबरः आवेदन की अंतिम तारीख
- 8 दिसंबरः ऑनलाइन फीस पेमेंट का आखिरी दिन
- 10 दिसंबरः चालान के जरिए फीस भरने की आखिरी तारीख
रिजर्व कैटेगरी से आने वाले उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट मिलेगी। इस भर्ती परीक्षा में सफल उम्मीदवार को प्रत्येक महीने 21700 रुपये वेतन दिया जाएगा। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 19 नवंबर से शुरू हो रही है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। वहां आवेदन का लिंक दिया गया है। लिंक पर जाने के बाद वहां सभी ऑप्शन दिए गए हैं।
12वीं पास अभ्यर्थी इन पदों पर आवेदन के लिए योग्य होंगे। 18 से 22 साल के बीच के अभ्यर्थी ही इनके लिए आवेदन कर सकेंगे। पोस्ट से संबंधित अधिक जानकारी के लिए UPPRPB की साइट चेक करें।
- सबसे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड की साइट पर जाएं। वेबसाइट का लिंक यह uppbpb.gov.in है।
- अब होम पेज पर नजर आ रहे यूपी पुलिस कॉन्सटेबल पोस्ट के लिंक को खोलिए।
- फॉर्म में मांगी गई जानकारियां भरें और एक बार उसे चेक कर लें कि कहीं गलतियां तो नहीं रह गईं।
- फॉर्म भर लेने के बाद आपको उसे जमा करना होगा। आप इसके लिए उसे 'सब्मिट' करें।
- आगे पेमेंट सेक्शन में जाकर 400 रुपए चुकाकर आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर लें।
- भविष्य में दिक्कत न हो, लिहाजा उस भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।
एडमिट कार्ड कब जारी किए जाएंगे, इस बारे में ऐलान होना बाकी है, जबकि परीक्षा अगले साल जनवरी में चार व पांच तारीख को होगी।
अगर आप उत्तर प्रदेश पुलिस का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो आप इन भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आपको उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रमोशन बोर्ड की वेबसाइट पर जाना होगा, जहां आपको इससे जुड़ी बाकी जानकारियां मिलेंगी। साइट का एड्रेस यह है- uppbpb.gov.in। यूपी पुलिस बोर्ड इन भर्तियों में 31 हजार 360 पदों पर कॉन्सटेबल सिवल पुलिस को रखेगा, जबकि 18208 कॉन्सटेबलों की भर्ती रिजर्व टेरिटोरियल आर्म्ड में होगी।
पुरुष: ऊंचाई- 168 सेमी (एससी-एसटी के लिए 160 सेमी)
सीना- 79 सेमी (बिना फुलाए हुए), 84 सेमी (फुलाने के बाद)
महिलाएं: ऊंचाई- 152 सेमी (एससी-एसटी के लिए 147 सेमी)
वजन- 40 किलो
पुरुष: उम्मीदवारों की उम्र 18 से 22 साल होनी चाहिए।
महिला: उम्मदवारों की उम्र 18 से 25 साल होनी चाहिए।
छूट: रिजर्व कैटगरी के उम्मीदवारों को उपरी उम्र सीमा में छूट मिलेगी।
शैक्षणिक योग्यता:- आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड और विश्वविद्यालय से 12वीं पास होने चाहिए।
वांछनीय योग्यता:- 1. DOEACC / NIELIT ‘O’ लेवल कम्प्यूटर सर्टिफिकेट2. प्रांतीय सेना में दो साल का अनुभव3. NCC ‘B’ सर्टिफिकेट
पदों की कुल संख्या- 49568
कॉस्टेबल (सिटिजन पुलिस)- 31360
कॉस्टेबल (प्रादेशिक सशस्त्र पुलिस)- 18208
अॉनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 19 नवंबर 2018
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 08 दिसंबर 2018
ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 08 दिसंबर 2018
ऑफलाइन माध्यमस से आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 10 दिसंबर 2018
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और संवर्धन बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) ने 16 नवंबर 2018 को 49568 पदों पर बहाली के लिए नोटिफिकेशन जारी किया।