UP Police Constable Exam Date: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड (UPPRB) ने रिजर्व्ड सिटीजेन पुलिस और रिजर्व्ड रीजनल आर्म्ड कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा की तारीख जारी कर दी हैं। आधिकारिक सूचना के अनुसार, परीक्षा 49,568 पदों को भरने के लिए आयोजित की जाएगी। भर्ती परीक्षा 27 जनवरी और 28 जनवरी, 2019 को आयोजित की जाएंगी। सभी पदों के लिए अधिसूचना अक्टूबर में जारी की गई थी और आवेदन प्रक्रिया दिसंबर 2018 में बंद कर दी गई थी। उम्मीद है कि एडमिट कार्ड जल्द ही uppbpb की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे।

लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, मात्रात्मक और मानसिक क्षमता, और रीजनिंग एबिलिटी के प्रश्न शामिल होंगे। उम्मीदवारों का चयन ऑब्जेक्टिव टाइप टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के लिए बुलाया जाएगा। आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, नौकरी के लिए उम्मीदवारों को योग्य होने के लिए एनसीसी कैडेट बी प्रमाण पत्र, प्रादेशिक सेना और डीओईएसीसी प्रमाणपत्र के तहत दो साल का कार्यानुभव होना जरुरी है।