UP Police Constable Answer Key 2018:  उत्‍तर प्रदेश पुलिस ने अक्‍टूबर में कॉन्‍सटेबल की परीक्षा ली थी। उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। जिन अभ्यर्थियों ने उत्तर प्रदेश कॉन्स्टेबल भर्ती की परीक्षा दी है वो परीक्षा में दिये गये अपने जवाब का मिलान उत्तर कुंजी से कर सकते हैं। दरअसल उत्तर प्रदेश पुलिस ने कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए हुई परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी कर दी है। अब इस आंसर सीट के जरिए परीक्षा दे चुके अभ्यर्थियों को काफी मदद मिलेगी। वो इस आंसर सीट से मिलान कर इस बात पता लगा सकते हैं कि उन्होंने कितने सवालों के सही और सटीक जवाब दिये हैं।

इसके साथ ही यदि किसी अभ्‍यर्थी को यूपी पुलिस की ओर से जारी आंसर-की को लेकर कोई आपत्ति है तो वे 1 नवंबर तक दर्ज करा सकते हैं। बता दें कि कई बार परीक्षा लेने वाली संस्‍था की ओर से जारी आंसर-की में ही त्रुटियां होती हैं। ऐसे में समय रहते आपत्ति दर्ज कराना जरूरी है। इस बार यूपी पुलिस ने आंसर-की जारी करने के साथ ही आपत्ति दर्ज कराने की अवधि भी तय कर दी है, ताकि अभ्‍यर्थियों को सहूलियत हो और वे समय रहते आपत्ति दर्ज करा सकें। अभ्‍यर्थी https://uppbpb.gov.in/ पर जाकर आंसर-की हासिल कर सकते हैं।

आरक्षी नागरिक पुलिस एवं आरक्षी पीएसी के पदों पर सीधी भर्ती के लिए 25 अक्‍टूबर और 26 अक्‍टूबर को आयोजित किए गए थे। यह ऑफलाइन परीक्षा थी। इसमें हजारों की तादाद में अभ्‍यर्थियों ने हिस्‍सा लिया था। आंसर-की देखने के लिए अभ्‍यर्थियों को उत्‍तर प्रदेश भर्ती एवं प्रोन्‍नति बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर पुलिस की ओर जारी उत्‍तर कुंजिका को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद परीक्षा में दिए गए जवाब से मिलान कर सकते हैं। कैंडिडेट आंसर-की के साथ ही ऑनलाइन ऑब्‍जेक्‍शन फॉर्म भी हासिल कर सकते हैं। इसके जरिये ही किसी तरह की आपत्ति होने पर अभ्‍यर्थी 1 नवंबर तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।