उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से कराई गई यूपी न्यायिक सेवा, सिविल जज (जूनियर डिवीजन) परीक्षा के नतीजे और मार्कशीट जारी कर दी गई है। इस परीक्षा में कुल 302 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है। मेंस में सफल उम्मीदवारों का अगस्त में इंटरव्यू हुआ था। अंतिम रूप से सफल उम्मीदवार UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं। यहां से उम्मीदवार अपने नंबर और रैंक को देख सकते हैं।

कुल 79,565 उम्मीदवारों में से 302 उम्मीदवारों का हुआ चयन

सिविल जज (जूनियर डिवीजन) परीक्षा के लिए कुल 79,565 उम्मीदवारों ने ऑनलाइन आवेदन किये थे। 12 फरवरी 2023 को हुई प्री-परीक्षा में कुल 50,837 उम्मीदवार शामिल हुए थे। 16 मार्च को उनमें से केवल 3102 उम्मीदवार ही मेंस के लिए सफल हुए थे। इसके बाद 23 से 25 मई 2023 के बीच हुए मेंस परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया। इसका नतीजा 30 अगस्त को जारी किया गया था। इसमें अंतिम रूप से कुल 302 उम्मीदवार सफल घोषित किये गये।

uppsc.up.nic.in वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अब इन सफल उम्मीदवारों की मार्कशीट जारी कर दी है। मार्कशीट को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को uppsc.up.nic.in पर लॉग इन करना होगा।

मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए यह है तरीका

इसके बाद होमपेज पर UP Judicial Services (Civil Judge) Marksheet’ लिंक पर क्लिक करें और अपना लॉग-इन डिटेल्स दर्ज करें। इसके बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करने पर स्क्रीन पर मार्कशीट सामने खुल जाएगी। इसको चेक करके मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।