UP Assistant Teacher Admit Card 2018: उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) ने उत्तर प्रदेश सहायक शिक्षक की भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड ऑनलाइन जारी कर दिये हैं। उम्मीदवार एडमिट कार्ड भर्ती परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट atrexam.upsdc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश सहायक शिक्षक परीक्षा 6 जनवरी, 2019 को सुबह 11 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित होने वाली है। खबरों के अनुसार, परीक्षा राज्य के 900 केंद्रों में आयोजित की जाएगी।

बता दें कि यह परीक्षा प्रदेश में सहायक शिक्षक के 69,000 पदों पर भर्ती करने के लिए आयोजित की जा रही है। परीक्षा के परिणाम 22 जनवरी, 2019 तक आने की उम्मीद है। प्रत्येक उम्मीदवार को वैध एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा और साथ ही इसका एक प्रिंट आउट साथ ले जाना जरुरी है।

UP Assistant Teacher Exam 2019: ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

1. आधिकारिक वेबसाइट – upbasiceduboard.gov.in या atrexam.upsdc.gov.in पर जाएं।

2. होमपेज पर दिए गए लिंक पर ‘admit card assistant teacher recruitment…’ पर क्लिक करें।

3. अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें और लॉग-इन करें।

4. एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

एडमिट कार्ड लिंक को वैकल्पिक आधिकारिक वेबसाइट – atrexam.upsdc.gov.in पर भी सक्रिय कर दिया गया है। यदि आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड एडमिट कार्ड जारी नहीं हुआ है तो आवेदक इस वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। गौरतलब है कि इस भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 6 दिसंबर, 2018 को शुरू हुई और 22 दिसंबर को समाप्त हो गई थी।