UKSSSC AAO Recruitment: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने सहायक कृषि अधिकारी (AAO) के पदों पर भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। UKSSSC द्वारा जारी एक आधिकारिक अधिसूचना में यह अधिसूचित किया गया है कि 280 रिक्तियों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। बता दें कि इस संदर्भ में आवेदन प्रक्रिया कल 06 अगस्त से शुरू होगी और 19 सितंबर, 2019 तक जारी रहेगी। परीक्षा दिसंबर के महीने में आयोजित होने वाली है, जिसकी तिथि अभी केवल संभावित है। लिखित प्रतियोगी परीक्षा ऑब्जेक्टिव प्रकार की होगी।
कौन कर सकता है आवेदन: आवेदक के पास कृषि में बीएससी की डिग्री होनी चाहिए तथा उम्मीदवार की आयु भी कम से कम 21 वर्ष तथा अधिक से अधिक 42 वर्ष निर्धारित की गई है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार UKSSSC की आधिकारिक वेबसाइट https://sssc.uk.gov.in पर जाएं और होमपेज के दाहिने पैनल पर दिख रहे वन-टाइम- रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद अपने आवश्यक विवरणों को सही ढंग से भरें और अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड बनाएं। लॉग इन करें और पदों के लिए आवेदन करें। चयनित उम्मीदवारों को 25,500 से 81,100 (स्तर 4) के वेतन पर नौकरी पर रखा जाएगा।
पदों का विवरण इस प्रकार है:
सामान्य: 171 पद
ओबीसी: 43 पद
ईडब्ल्यूएस: 48
अनुसूचित जाति: 03
अनुसूचित जनजाति: 15
कुल: 280
आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी तथा ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 300 रु तथा आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 150रु है। आधिकारिक विज्ञप्ति अभी डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार फौरन यहां क्लिक करें।

