विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने डिप्‍टी सेक्रेटरी और एजुकेशन ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं। भर्ती में डिप्‍टी सेक्रेटरी के 04 तथा एजुकेशन ऑफिसर के 02 पद भरे जाएंगे। दोनों पदों पर आवेदन करने के लिए निर्धारित शै‍क्षिक योग्‍यता तथा आयुसीमा अलग अलग है। वे सभी अभ्यर्थी जो आवेदन करने के इच्छुक तथा योग्य हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक विज्ञप्ति डाउनलोड करें और ऑनलाइन आवेदन करें। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद उम्‍मीदवारों को अपने भरे हुए आवेदन पत्र की कॉपी डाक द्वारा विज्ञप्ति में दिए गए पते पर 12 मार्च से पहले भेजना होगा। आवेदन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां इस प्रकार हैं।

पदों का विवरण:
डिप्‍टी सेक्रेटरी – 04 पद
एजुकेशन ऑफिसर – 02 पद

महत्वपूर्ण तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि – 28 मार्च 2019
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 05 अप्रैल 2019
पोस्‍ट द्वारा फॉर्म भेजने की अंतिम तिथि – 12 अप्रैल 2019

शैक्षिक योग्यता:
डिप्‍टी सेक्रेटरी पद के लिए – मास्‍टर्स डिग्री के साथ 07 वर्ष का शैक्षणिक अथवा विभागीय अनुभव
एजुकेशन ऑफिसर पद के लिए – न्‍यूनतम 55% अंकों के साथ मास्‍टर्स डिग्री तथा 05 वर्ष का शैक्षणिक अथवा विभागीय अनुभव

आयुसीमा:
डिप्‍टी सेक्रेटरी पद के लिए – अधिकतम 45 वर्ष
एजुकेशन ऑफिसर पद के लिए – अधिकतम 40 वर्ष
सेवानिवृत्ति की आयु – 60 वर्ष

आवेदन की प्रक्रिया:
आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवार नीचे दिए गए स्‍टेप्‍स को फॉलो करें।
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट, ugc.ac.in पर जाएं।
अब होमपेज पर सबसे पहल टैब में ‘जॉब्‍स’ पर क्लिक करें।
अब नये पेज पर Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
आधिकारिक विज्ञप्ति को पढ़ें तथा जिस पद के लिए आवेदन करना है उसपर क्लिक करें।
ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद उसका प्रिंट आउट निकाल लें तथा उसे डाक द्वारा विज्ञप्ति में दिए गए पते पर भेज दें।

आधिकारिक वेबसाइट:
http://www.ugc.ac.in