तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग हैदराबाद ने प्रदेश में ग्रुप-II सर्विस के कई पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। टीएसपीएससी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट http://www.tspsc.gov.in.पर नोटिफिकेशन जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी है। नोटिफिकेशन के अनुसार ग्रुप-II सर्विस के 1032 पदों के लिए आवेदन स्वीकार्य किए गए हैं। इस भर्ती में इच्छुक केंडिडेट्स 2 सितंबर से 23 सितंबर के बीच इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में सबसे खास बात यह है कि इसमें आयु सीमा बहुत ज्यादा है। 18 से लेकर 44 साल तक के लोग भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। जबकि अनुसूचित जाति/जनजाति/पिछड़ा वर्ग और अन्य आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट दी गई है। साथ ही आप वेबसाइट पर जाकर इससे जुड़ी अधिक जानकारी पा सकते हैं।
वहीं इन 1032 पदों में कई पद शामिल है, इसलिए आवेदन की योग्यता उस पद के अनुसार तय की गई है। जिसकी जानकारी आप आयोग की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। साथ ही इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आखिरी तारीख से पहले वेबसाइट http://www.tspsc.gov.in पर लॉग इन करके कर दें। बता दें कि इस भर्ती के लिए दी जाने वाली फीस का भुगतान एसबीआई ई-पे के माध्यम से किया जाएगा। वहीं उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 सितंबर 2016 है जबकि परीक्षा 12 और दिसंबर को होनी है। परीक्षा आदिलाबाद, वारंगल, हैदराबाद, खम्मम, रंगारेड्डी, महा और निजामाबाद केंद्रों पर ही आयोजित की जाएगी।