TNPSC Recruitment 2019: तमिलनाडु लोक सेवा आयोग ने वेटेरिनेरी असिस्टेंट सर्जन के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज 18 नवंबर से शुरू कर दी है। भर्तियां तमिलनाडु एनिमल हस्बैंड्री सर्विस विभाग में की जानी हैं जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। कुल 1141 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 दिसंबर 2019 है।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास B.V.Sc. की डिग्री तथा हॉयर सेकेण्डरी पब्लिक एक्जामिनेशन में कम से कम एक विषय के रूप में तमिल होना अनिवार्य है। आरक्षित वर्ग के सभी उम्मीदवारों के लिए कोई आयुसीमा निर्धारित नहीं है जबकि अन्य उम्मीदवारों के लिए कोई अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित है। इसके साथ ही उम्मीदवारों को इंडियन वेटेरिनेरी काउंसिल एक्ट, 1984 द्वारा रजिस्टर्ड वेटेरिनेरी प्रैक्टिशनर होना चाहिए।
200 रुपए का आवेदन शुल्क उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन के समय ही जमा करना होगा। आवेदन आज 18 नवंबर से शुरू हो चुके हैं तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 दिसंबर है। बैंक द्वारा फीस जमा करने की अंतिम तिथि 19 दिसंबर है। अभी आवेदन करने के लिए tnpsc.gov.in पर विजिट करें।
