TNPSC Combined Civil Services I prelims results: तमिलनाडु लोक सेवा आयोग (TNPSC) ने सिविल सेवा I प्रारंभिक परीक्षा 2019 के परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार तुरंत आधिकारिक वेबसाइट tnpsc.gov.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। सिविल सेवा प्रिलिम्स परीक्षा 03 मार्च 2019 को आयोजित की गई थी। प्रीलिम्स परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों को 12 से 14 जुलाई 2019 तक आयोजित होने वाली मेन्स परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर पीडीएफ फार्मेट में आज जारी किया गया है तथा उम्मीदवार अपना नाम पीडीएफ फाइल में चेक कर सकते हैं।
TNPSC कंबाइंड सिविल सर्विसेज़ प्रिलिम्स परीक्षा के रिजल्ट ऐसे चेक करें।
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट tnpsc.gov.in पर जाएं और होमपेज पर दिख रहे सिविल सेवा प्रिलिम्स रिजल्ट पर क्लिक करें। अब नये पेज पर एक पीडीएफ फाइल का लिंक दिखेगा। पीडिएफ फाइल में सफल हुए उम्मीदवारों के नाम दिये गए हैं। इस लिस्ट में अपना नाम चेक करें और रिजल्ट की एक कॉपी अपने पास सेव कर लें।
इंटरव्यू के समय उम्मीदवारों को अपने सभी दस्तावेज लेकर जाने होंगे। याद रहे कि दस्तावेज आपकी उन सभी जानकारियों की पुष्टि करते हों जो आपने आवेदन के समय दर्ज की थीं। उम्मीदवारों को इंटरव्यू की तारीख और समय के बारे में सूचना आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी की जाएगी। कोई भी अन्य जानकारी केवल एसएमएस और ई-मेल के माध्यम से दी जाएगी।

