सोशल मीडिया आपके जीवन का अहम हिस्सा बन गया है। लोग दिन में काफी समय तक सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं, लेकिन उसमें से अधिकतर लोग सिर्फ टाइम पास और मस्ती करने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं। हालांकि अगर इसका सही तरीके से इसका इस्तेमाल किया जाए तो यह ना सिर्फ आपकी जानकारी बढ़ा सकता है, जबकि आपके करियर को आगे बढ़ाने में भी मदद कर सकता है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स दे रहे हैं, जिनको अपनाकर आप आसानी से सोशल मीडिया का सही इस्तेमाल कर सकते हैं।

अच्छे एक्सपर्ट को फॉलो करें- सोशल मीडिया पर आप सिर्फ दूसरे लोगों के पोस्ट देखते हैं, इसलिए अच्छा है कि आप किसी एक्सपर्ट को फॉलो करें। यह और भी अच्छा होगा कि आप अपनी फील्ड या अपने इंट्रेस्ट से जुड़े लोगों को फॉलो करेंगे। ऐसा करने से आप उनकी राय ले सकेंगे, क्योंकि वो अपनी राय या कोई अच्छे लेख आदि शेयर करते रहते हैं, जिससे कि आपको करियर में ग्रोथ करने में आसानी होती है।

खुद के बारे में बताएं- आप सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफाइल के बारे में दुनिया को बेहतर और क्रिएटिव ढंग से बता सकते हैं। लोगों पर अच्छा इम्प्रेशन जमाने के लिए सोशल मीडिया पर ‘पर्सनल बायो’ का विशेष रूप से ध्यान रखते हुए उसके बारे में लिखें। इसे आप कई अन्य तरीकों से भी अच्छे से प्रजेंट कर सकते है।

अच्छे ग्रुप से जुड़े- फेसबुक से ज्यादा ट्विटर और लिंक्डइन आदि आपके करियर में बेहतर योगदान दे सकते हैं। लिंक्डइन जैसी साइट्स पर आपको अपने काम से जुड़े कई बेहतरीन ग्रुप्स मिल जाएंगे। इन ग्रुप्स में शामिल होने से कई फायदे मिलेंगे, जिनका इस्तेमाल करियर को बूस्ट करने की दिशा में किया जा सकता है। यहां आपकी फील्ड में होने वाली हलचल भी पता चलती रहती है।

न्यूज पेज लाइक करें- आजकल हर न्यूज वेबसाइट फेसबुक पर अपनी खबर जरुर पोस्ट करती है। इसलिए न्यूज वेबसाइट के फेसबुक पेज लाइक करके रखें, जिससे आपको हर देश-दुनिया की खबरों के बारे में पता चलता रहेगा और आपको हर फील्ड की जानकारी रहेगी।

पब्लिकेशंस को करें फॉलो- अगर आप अपनी इंडस्ट्री से जुड़े हर एक लेटेस्ट ट्रेंड से अपडेट रहना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको इंडस्ट्री से संबंधित पब्लिकेशंस को सोशल मीडिया पर फॉलो करना चाहिए।