इन दिनों रिक्यूटरर्स के पास भारी तादाद में नौकरी के लिए आवेदन आते हैं और अगर आपके पास कोई जॉब ऑफर है तो जाहिर है कि आपने अपनी मेहनत से इसे हासिल किया है। जॉब ऑफर के बाद सबसे बड़ा फैसला यह होता है कि आप इस जॉब को स्वीकार करें या नहीं। किसी जॉब ऑफर को हां करने से पहले यह जरूर देख लें कि यह जॉब आपके लिए कितनी फायदेमंद है। जॉब ऑफर को मंजूर करने से पहले इन 10 बातों पर जरूर गौर करें।

सबसे पहले आपको यह देखना जरूरी है कि जो जॉब आपको ऑफर की गई है वहां का माहौल जरूर भांप लें। आप अपनी जॉब को सही ढंग से कर सकें इसके लिए यह जरूरी है कि आप अपने मैनेजर और ऑफिस के अन्य लोगों के साथ सामंजस्य बिठा सकें।

नए दफ्तर में काम शुरु करने से पहले एक बार वहां का वर्किंग कल्चर देख लें। यह जरूर समझ ले कि नए दफ्तर का वर्किंग कल्चर आपकी प्रोफाइल के मुताबिक हो।

कंपनी में काम शुरु करने से पहले यह देख लें कि कंपनी के पिछले कुछ साल कैसे गुजरे हैं। यह जान लें कंपनी की ग्रोथ कितनी रही है। इसके बाद ही नई जॉब के बारे में अपना फैसला करें

अपनी सैलरी पर विशेष ध्यान दें। यह जरूर देखें कि पिछली कंपनी की तुलना में यह कंपनी आपको क्या सैलरी हाइक ऑफर कर रही है। यह सोच लें कि कितनी सैलरी में आप के लिए यह जॉब सही रहेगी।

सैलरी के अलावा अपने इन हैंड अमाउंट पर भी गौर करें। यह ध्यान रखें कि किस चीज के लिए कितना पैसा कट रहा है और सारे डिडक्शन के बाद आपके हाथ में कितनी सैलरी आएगी। इसके अलावा कंपनी के बोनस प्लान्स पर भी गौर करें।

नई कंपनी में आपके लिए वर्किंग टाइम कितना है यानि कंपनी आपसे दिन में कितने घंटे काम करवाना चाहती है। खासकर वीकेंड्स पर काम को लेकर कंपनी की क्या पॉलिसी है इस पर गौर करें।

वीडियो: देव आनंद की ज़िंदगी और करियर से जुड़ी 10 दिलचस्प बातें

कंपनी में आपकी क्या ग्रोथ होगी इसका अंदाजा लगाएं। यह देखें कि 5 साल बाद आप खुद को इस कंपनी में कहां देखते हैं। इसलिए इंटरव्यू के दौरान अपने एंप्लॉयर से खुल कर बात करें।

अगर आपके वर्क प्रोफाइल में बाहर यात्राएं करना भी शामिल है तो यह जरूर जाने लें कि महीने में कितनी बार आपको बाहर जाना होगा और कितने समय तक आप शहर से बाहर रहेंगे।

कंपनी में काम शुरु करने से पहले अपनी फ्यूचर टीममेट्स से जरूर मिलें। अगर टीम के सभी सदस्य व्यस्त हैं तो आप थोड़ा इंतजार करके उन्हें फ्री होने पर कॉफी ऑफर कर सकते हैं। याद रखें कि मैनेजर से ज्यादा आपकी मुलाकात इन लोगों से होगी।

हो सकता है कि कंपनी आपको जो ऑफर दे रही है वह पहली बार देखने पर आकर्षक लगे पर इन ऑफर्स को ठीक से क्रॉस चेक करके ही नौकरी को हां बोलें।

Read Also: ये जॉब करने वाली ज्यादातर महिलाएं देती हैं अपने पार्टनर को धोखा