Police Constable Prelims Admit Card 2022: पुलिस कांस्टेबल प्रारंभिक परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए tslprb.in के जरिए परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 28 अगस्त 2022 को किया जाएगा।
परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक निर्धारित 1601 केंद्रों पर होगी। परीक्षा के लिए करीब 6 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।इस परीक्षा का आयोजन परिवहन कांस्टेबल की 63 रिक्तियां और निषेध और उत्पाद शुल्क कांस्टेबल की 614 रिक्तियों पर भर्तियों के लिए किया जा रहा है। इन पदों पर भर्तियां तेलंगाना राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (TSLPRB) की ओर से निकाली गई हैं।
अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि एडमिट कार्ड डाक के जरिए नहीं भेजा जाएगा। उन्हें परीक्षा प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ही डाउनलोड करना होगा।
अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड के अलावा एक फोटोयुक्त आधिकारिक पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर आईडी भी ले जाना होगा। परीक्षा संबंधी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी परीक्षा कार्यक्रम को चेक कर सकते हैं।
How to Download TS Police Constable Hall Ticket 2022: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
1.सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट tslprb.in पर जाएं।
2.होम पेज पर दिए गए डाउनलोड एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
3.रजिस्ट्रेशन नंबर आदि मांगी गई जानकारी को दर्ज कर सबमिट करें।
4.एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
5.अब चेक करें और डाउनलोड करें।