एक तरफ जहां बहुत सारी कंपनियां छंटनी कर रही हैं। कंपनी में लोगों को सीमित कर रही हैं। इसी बीच टीसीएस कपंनी 40 हजार नए लोगों को नौकरी का सुनहरा मौका दे रही है। टीसीएस के सीओओ एन गणपति सुब्रमण्यम ने कहा कि कंपनी इसी फाइनेंशियल ईयर में 40,000 कैंपस भर्तिया करेगी। उन्होंने कहा “हम आम तौर पर 35,000 से 40,000 लोगों को काम पर रखते हैं। ये योजना इस साल भी जारी रहेगी। फिलहाल कोई बड़ी छटनी नहीं होने वाली है। जिस तरह से हमने इसे कैलिब्रेट किया है हम अपने उपयोग में सुधार करने की दिशा में काम कर रहे हैं क्योंकि हमारे पास एक अच्छी बेंच है।”

इंफोसिस के सीएफओ नीलांजन रॉय ने कहा जब तक मांग नहीं होगी भर्ती नहीं होगी

वहीं इंफोसिस के सीएफओ नीलांजन रॉय ने कहा कि हमने हाल भी में 50,000 लोगों की भर्ती की थी और जब तक मांग नहीं बढ़ेगी कैंपल प्लेसमेंट नहीं की जाएगी। हालांकि सुब्रमण्यम नए लोगों जॉब देने से इनकार नहीं कर रहे हैं। उनका कहना है “पिछले 12 से 14 महीनों में हमने भारी गिरावट देखी है। हमें नहीं पता था कि यह कब तक जारी रहेगा इसलिए हमें काम के लिए जितने लोगों की जरूरत थी उसके हिसाब से हमने एक बेंच बनाया। हमारा उपयोग लगभग 85% है जबकि हम 87-90% पर लोगों को काम पर रखते थे।

सुब्रमण्यम ने कहा कि टीसीएस के पास पाइपलाइन में किसी भी तरह की मांग को पूरा करने के लिए एक बेंच है। “6 लाख कर्मचारियों में से लगभग 10% यानी लगभग 60,000 लोग बेंच पर हैं। इन लोगों को पिछले 12 महीनों से ट्रेन किया जा रहा था। अब ये अलग-अलग प्रोजेक्ट पर काम करेंगे।

TCS में भर्ती घोटाला, 16 कर्मचारियों पर गिरी गाज, 6 वेंडर्स पर लगी रोक

टीसीएस से जुड़ी एक और खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार, कपंनी में भर्ती घोटाला हुआ है। जिसे लेकर अब कंपनी ने बड़ी कार्रवाई की है। कंपनी ने इस मामले में 16 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। जबकि 6 वेंडर्स के ऊपर रोक लगा दी है। कंपनी इसकी जानकारी रविवार को दी।