Tamil Nadu Police Recruitment 2019: तमिलनाडु युनिफॉर्म्ड सर्विस रिक्रूटमेंट बोर्ड ने सब इंस्पेक्टर ऑफ़ पुलिस (पुरुष तथा महिला/ट्रांसजेंडर) के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की है। भर्ती में जारी पदों की कुल संख्या 969 है। इन पदों पर 20 से 28 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को कैटेगरी के अनुसार आयुसीमा में छूट का भी प्रावधान है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को विज्ञानं विषय में ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। वे सभी उम्मीदवार जो आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक विज्ञप्ति डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां इस प्रकार हैं।

पदों का विवरण:
सब इंस्पेक्टर ऑफ़ पुलिस (पुरुष तथा महिला/ट्रांसजेंडर) – 969 पद

महत्वपूर्ण तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि – 20 मार्च 2019
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 19 अप्रैल 2019

शैक्षिक योग्यता:
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को UGC द्वारा मान्यताप्राप्त किसी विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है।

आयुसीमा:
आवेदकों की आयु 20 से 28 वर्ष के भीतर होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क:
पुलिस विभाग से आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए 1000/- तथा अन्य सभी के लिए 500/- रु।

चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, साक्षात्कार तथा शारीरिक परीक्षा के आधार पर होगा।