SSC Stenographer Grade C, D Result 2019: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने स्टेनोग्राफर ग्रेड C और D के परिणाम घोषित कर दिए हैं। एसएससी द्वारा जारी की गई अधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, स्टेनोग्राफर ग्रेड सी स्किल टेस्ट में कुल 601 परीक्षार्थियों ने और स्टेनोग्राफर ग्रेड डी स्किल टेस्ट में कुल 2267 परीक्षार्थियों ने बाजी मारी है। वहीं ग्रेड सी स्किल टेस्ट में 16 एडिशनल और ग्रेड डी स्किल टेस्ट में 74 एडिशनल उम्मीदवार पास हुए हैं। स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी के रिजल्ट को स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देखे जा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे डाउनलोड करें ग्रेड सी और डी के परिणाम।
ऐसे डाउनलोड करें SSC Stenographer grade C, D result: रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले एसएससी की अधिकारिक वेबसाइट http://www.website, ssc.nic.in पर विजिट करें। होम पेज खुलने के बाद रिजल्ट देखने के लिए लॉग-इन करना होगा। लॉग-इन करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें। सबमिट करने के तुरंत बाद पीडीएफ फॉर्मेट में आपका रिजल्ट खुल जाएगा, जिसे आप पीडीएफ में सेव कर सकते हैं। इसके अलावा भविष्य के लिए डाउनलोड करके प्रिंट आउट अपने पास रख लें।
बता दें कि एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी के लिए पहले कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट (CBT) का आयोजन किया गया था। जिन परीक्षार्थियों ने सीबीटी में बाजी मारी थी, उन्हें स्किल टेस्ट के लिए बुलाया गया था। स्किल टेस्ट का आयोजन 28 नवंबर 2018 और 10 दिसंबर 2018 को किया गया था। स्किल टेस्ट में पास होने वाले उम्मीदवारों को अब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। जिसके लिए सफल उम्मीदवारों को एसएससी के क्षेत्रीय कार्यालयों में जाना होगा। उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए 23 और 24 मार्च की तारीख दी गई है।