कर्मचारी चयन आयोग ने पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए भर्ती निकाली है। एसएससी ने इस बार दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ, सीआईएसएफ के लिए यह भर्ती निकाली है। इस भर्ती में 2221 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं और इन पदों में से सब इंस्पेक्टर, असिस्टेंट पदों के लिए आवेदन मांगे गए है। इसके तहत दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ में सब इस्पेक्टर और सीआईएसएफ में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती की जाएगी। भर्ती में हर पद में महिला और पुरुष के आधार पर पदों की संख्या तय की गई है। अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना हैं और इन पदों के लिए इच्छुक हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-

पद का विवरण- इस भर्ती में दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ में सब इंस्पेक्टर और सीआईएसएफ में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों की पे स्केल उनके पद के अनुसार तय की जाएगी। वहीं दिल्ली पुलिस की भर्ती में पुरुषों के लिए 616 पद और महिलाओं के लिए 256 पद, सीएपीएफ में सब-इंस्पेकटर पुरुष के लिए 697 पद और पुरुष के लिए 89 पद एवं सीआईएसएफ में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर पद के लिए 563 पद आरक्षित है। इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को ग्रेजुएशन की होनी आवश्यक है। भर्ती में 20 साल से 25 साल तक के उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और 1 जनवरी 2017 के आधार पर तय किया जाएगा। वहीं एससी-एसटी पदों के लिए 5 साल, ओबीसी-एनसीएल पदों के लिए 3 साल और दिव्यांग पदों के लिए 10 साल की छूट दी जाएगी।

वहीं उम्मीदवारों का चयन कम्प्यूटर लिखित परीक्षा और डेसक्रिपटिव टेस्ट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। उम्मीदवारों को नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड के माध्यम से 100 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। वहीं एससी, एसटी वर्ग के महिलाओं और पूर्व कर्मचारियों को फीस का भुगतान नहीं करना होगा। भर्ती में आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और प्रक्रिया को फॉलो करते हुए आवेदन कर दें। भर्ती में आवेदन करने की शुरुआत 22 अप्रैल है और उम्मीदवार 15 मई 2017 तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।