कर्मचारी चयन आयोग अब बेरोजगारों के लिए नौकरी के बहुत से अवसर लेकर आया है। एसएससी ने नॉन टेक्निकल क्षेत्र में कई पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। एसएससी ने 8300 मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए आवेदन स्वीकार किए हैं और इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को देश के अलग अलग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में नियुक्त किया जाएगा। खास बात ये है कि इस भर्ती से 10वीं पास उम्मीदवारों को नौकरी मिलेंगी और आरक्षण के आधार पर आयु सीमा और आवेदन फीस तय की गई है। अगर आप भी इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं और इन पदों के लिए योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-

पद का नाम- मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन टेक्निकल)
पदों की संख्या- 8300 पद (हर जोन के अनुसार पद आरक्षित किए गए हैं।)
पे स्केल- 5200 रुपये से 20200 रुपये
ग्रेड पे- 1800 रुपये

SSC MTS के लिए योग्यता- भर्ती में भाग लेने के लिए आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरुरी है।

SSC MTS के लिए आयु सीमा- भर्ती में 18 साल से 25 साल तक के उम्मीदवार भाग ले सकते हैं और यह आयु 1 अगस्त 2017 के आधार पर तय की जाएगी। वहीं एसएससी भर्ती में आरक्षण के आधार पर कुछ वर्गों को छूट दी गई है, जिसमें एसएसी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल, पूर्व कर्मचारियों को 3 साल की छूट दी जाएगी।

SSC MTS पद चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

SSC MTS भर्ती के लिए आवेदन फीस- भर्ती में आवेदक करने के लिए आवेदकों को 100 रुपये फीस का भुगतान भी करना होगा। वहीं एससी, एसटी, पूर्व सर्विसमैन और महिला उम्मीदवार बिना फीस के आवेदन कर सकेंगे। आरक्षित उम्मीदवार निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।

SSC MTS पदों के लिए कैसे करें आवेदन- अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं तो आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और भर्ती में आवेदन करें।

जरुरी तारीखें-

ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत- 31 दिसंबर 2016
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 30 जनवरी 2017
चालान के माध्यम से फीस जमा करने की आखिरी तारीख- 25 जनवरी 2017