SSC MTS, Havaldar Exam 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मल्टी टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) परीक्षा-2021 के पेपर I (सीबीई) परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। परीक्षा तिथि आधिकारिक वेबसाइट के जरिए परीक्षा शेड्यूल चेक कर सकते हैं।
जारी आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार इस परीक्षा का आयोजन 5 जुलाई 2022 से 22 जुलाई 2022 तक किया जाएगा। परीक्षा सीबीटी मोड में होगी। इस परीक्षा का आयोजन सीबीआईसी और सीबीएन में 3698 एमटीएस रिक्तियों और हवलदार के 3603 रिक्तियों को भरने के लिए किया जाएगा।
बता दें कि इन पदों पर भर्तियों के लिए अभी आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए 30 अप्रैल 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं आवेदन में सुधार और आवेदन शुल्क का भुगतान अभ्यर्थी 9 मई 2022 तक कर सकते हैं।
SSC MTS, Havaldar Recruitment 2022 How to Apply: ऐसे करें आवेदन
1.सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं
2.रजिस्टर करें और पोर्टल पर लॉग इन करें
3.आवेदन पत्र भरें और सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
4.आवेदन शुल्क का भुगतान करें