SSC MTS Havaldar Admit Card 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मध्य क्षेत्र के लिए एसएससी एमटीएस का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ssc-cr.org.in पर 27 जून 2022 को जारी परीक्षा प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं।

साथ ही मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार पद के लिए पेपर 1 का एडमिट कार्ड उत्तर पूर्वी क्षेत्र और पश्चिमी क्षेत्र के भी जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी sscner.org.in और sscwr.net पर जारी एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।

एसएससी एमटीएस भर्ती के आवेदक आधिकारिक वेबसाइट sscnr.nic.in, sscer.org और sscsr.gov.in पर अपना एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकते हैं। एसएससी एमटीएस पेपर 1 एडमिट कार्ड लिंक एसएससी एनआर, एसएससी केकेआर, एसएससी एनडब्ल्यूआर, एसएससी एमपीआर, एसएससी ईआर और एसएससी एसआर पर भी जारी किया जाएगा।

परीक्षा का आयोजन 5 जुलाई 2022 से किया जाएगा। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए एमटीएस और हवलदार के कुल 7301 रिक्त पदों को भरा जाएगा परीक्षार्थियों को केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो युक्त आधिकारिक पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर आईडी के साथ दो पासपोर्ट साइज के फोटो भी लेकर जानें होंगे। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 22 मार्च 2022 से शुरू होकर 30 अप्रैल 2022 तक चली थी।

SSC MTS Exam 2022: एसएससी एमटीएस पेपर 1 परीक्षा पैटर्न
पेपर 1 परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी। अंग्रेजी भाषा, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड और जनरल अवेयरनेस के प्रश्न होंगे। प्रत्येक विषय में 25 अंक के 25 प्रश्न होंगे। परीक्षा का समय 1 घंटे 30 मिनट का होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए निगेटिव मार्किंग की जाएगी