SSC MTS Answer Key 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) और हवलदार परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के जरिए आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं।
जारी प्रोविजनल आंसर-की पर अभ्यर्थी 7 अगस्त 2022 रात 8 बजे से पहले तक आपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। प्रोविजनल आंसर-की पर प्राप्त आपत्तियों के निपटारे के बाद फाइनल आंसर-की और रिजल्ट जारी किया जाएगा।
आपत्ति दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थी को 100 रूपए शुल्क का भुगतान करना होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस को चेक कर सकते हैं।
एसएससी एमटीएस और हवलदार परीक्षा का आयोजन देश भर में निर्धारित केंद्रों पर 5 जुलाई 2022 से 22 जुलाई 2022 तक किया गया था। परीक्षा ऑनलाइन मोड में हुई थी। रिजल्ट सितंबर या अक्टूबर 2022 में जारी किया जा सकता है।
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए एमटीएस और हवलदार के कुल 7301 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 22 मार्च 2022 से शुरू होकर 30 अप्रैल 2022 तक चली थी। आवेदकों का चयन दो चरणों में किया जाएगा। पेपर 1 और पेपर 2, पेपर 1 में सफल अभ्यर्थी पेपर 2 के लिए योग्य होंगे।
How to Raise Objection SSC MTS Answer Key 2022: ऐसे दर्ज कराएं आपत्ति
-सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
-होम पेज पर दिए गए Multi Tasking (Non-Technical) Staff, and Havaldar (CBIC & CBN) Examination, 2021: Uploading of Tentative Answer Keys alongwith candidates’ Response Sheet(s) के लिंक पर क्लिक करें।
-पीडीएफ आपकी स्क्रीन पर आएगा।
-अब दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
-परीक्षा के नाम का चयन करें।
-अब रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
-आपत्ति दर्ज कराएं, यदि कोई हो