कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए हुई परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है। इसे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर चेक किया जा सकता है। गौरतलब है कि आयोग ने मल्टी टास्किंग स्टाफ के पद के लिए 5 अक्टूबर से 10 अक्टूबर 2021 तक परीक्षा आयोजित की थी।
कैंडिडेट्स को किसी भी सवाल पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए 100 रुपए प्रति सवाल के हिसाब से फीस देनी होगी। जो उम्मीदवार एसएससी एमटीएस पेपर I में पास होंगे, वे पेपर- II के लिए उपस्थित होंगे। फिर, उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन पत्र में उनके द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उनकी पात्रता चेक करने के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (डीवी) राउंड के लिए बुलाया जाएगा।
How to Download SSC MTS Answer Key 2021
स्टेप 1- आंसर की डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2- होम पेज पर आंसर की का पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- यह आपको एक नए पेज पर रीडायरेक्ट करेगा जहां आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी।
स्टेप 4- अब, “सर्च” बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 5- एसएससी एमटीएस आंसर की 2020 डाउनलोड करें।
स्टेप 6- रिस्पॉन्स सीट का एक प्रिंट आउट लें, क्योंकि यह कुछ समय के बाद वेबसाइट से हटा लिया जाएगा।