SSC MTS Notification 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) आज यानी 22 मार्च 2022 को मल्टी-टास्किंग स्टाफ 2022 परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी करेगा। नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी किया जाएगा। विज्ञापन जारी होने के साथ ही आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।

आयोग की ओर से पूर्व में जारी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार एमटीएस 2021-22 परीक्षा के लिए विज्ञापन 22 मार्च 2022 को जारी किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 30 अप्रैल 2022 तक चलेगी।

वहीं इस भर्ती के लिए टीयर 1 परीक्षा जून 2022 में प्रस्तावित है। टीयर 1 परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर पूर्व में जारी परीक्षा कैलेंडर को देख सकते हैं।

SSC MTS Notification 2022: ऐसे करना होगा आवेदन
1.सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
2.होम पेज पर दिए गए Login में जाएं और मांगी गई जानकारी को दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।
3.अब फिर से होम पेज पर वापस आएं।
4.यहां रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज कर लॉग इन करें।
5.मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें।
6.आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक करें।