SSC JHT, SHT, Hindi Pradhyapak result: Staff Selection Commission (SSC) ने junior Hindi translator (JHT), senior Hindi Translator और Hindi Pradhyapak पदों के लिए हुई भर्ती परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार अपने रिजल्ट्स ssc.nic.in पर देख सकते हैं। बता दें परीक्षा 13 जनवरी को हुई थी। परीक्षा में कुल 15,573 उम्मीदवार शामिल हुए थे। इनमें से 2,041 उम्मीदवारों ने परीक्षा क्वॉलिफाई की। ये उम्मीदवार पेपर II देंगे। आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक पेपर II 26 मई 2019 को आयोजित होगा। यह परीक्षा डिस्क्रिप्टिव टाइप होगा। चलिए जानते हैं नतीजे चेक करने का तरीका। नतीजे चेक करने के लिए विजिट करें ssc.nic.in पर। होम पेज से रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालें। नंबर डालते ही रिजल्ट खुल जाएगा।
आप चाहें तो रिजल्ट डाउनलोड कर प्रिंट भी निकाल सकते हैं। बता दें परीक्षा क्वॉलिफाई करने वाले और क्वॉलिफाई नहीं करने वाले, दोनों उम्मीदवारों के मार्क्स, उत्तर कुंजी, प्रश्न पत्र स्टैंडर्ड फॉर्मैट में जल्द ही वेबसाइट पर उपलब्ध कराएं जाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह डिटेल्स 25 मार्च 2019 को उपलब्ध कराई जाएंगी। इसी बीच सिलेक्ट हुए उम्मीदवारों की सूची SSC ने अपडेट कर दी है। उम्मीदवार सावधानी के साथ लिस्ट चेक करें। किसी प्रकार की गलती जैसे नाम/रोल नंबर या श्रेणी गलत होने की जानकारी कमीशन के क्षेत्रिय ऑफिस पर दें। रिजल्ट के अलावा कट-ऑफ भी जारी कर दिया गया है। जानते हैं कट-ऑफ।
SSC JHT, SHT, Hindi Pradhyapak result: Cut-off


