SSC JHT, SHT and Hindi Pradhyapak result 2018 : जूनियर हिंदी ट्रांस्‍लेटर (JHT), जूनियर हिंदी ट्रांस्‍लेटर (JT), सीनियर हिंदी ट्रांस्‍लेटर (SHT) और हिंदी प्राध्‍यापक के पद पर भर्ती के लिए 13 Janury 2018 को आयोजित भर्ती परीक्षा के परिणाम में एसएससी ने गड़बड़ी पायी है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 22 मार्च 2019 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर भर्ती परीक्षा के लिए परिणाम घोषित किया था। नवीनतम अधिसूचना के अनुसार, अनारक्षित श्रेणी के 68 पूर्व सैनिकों की श्रेणी के उम्मीदवारों को अंतिम चयनित अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों की तुलना में अधिक अंक प्राप्त करने के बाद भी क्‍वालिफाइड घोषित नहीं किया गया। SSC ने इसे अनजाने में हुई चूक माना है।

पिछली अधिसूचना के अनुसार, परिणाम केवल एसएससी की वेबसाइट पर 14 मई, 2019 तक उपलब्ध होगा। उम्मीदवारों को अपना परिणाम उसी पर या उससे पहले डाउनलोड करना होगा। परीक्षा के लिए कुल 15,573 अभ्यर्थी उपस्थित हुए, जिसमें से 2,041 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं और वे पेपर- II में उपस्थित होने के लिए पात्र हैं। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, पेपर- II 26 मई 2019 को आयोजित किया जाएगा और यह एक डिस्‍क्रिप्टिव एग्‍जाम होगा।

बोर्ड ने पास हुए अतिरिक्‍त छात्रों के लिए संशोधित परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। छात्र वेबसाइट के होमपेज पर जाकर संशोधित रिजल्‍ट के लिंक पर क्लिक करें और पीडीएफ फाइल में अपना रिजल्‍ट चेक करें। रिजल्‍ट की एक कॉपी अपने पास सुरक्षित भी रख लें।