SSC Exam Notice 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर सहित अन्य कई परीक्षाओं की तारीख घोषित कर दी है। जिन अभ्यर्थियों ने SSC Exam 2022 के लिए आवेदन किया था, वह अब आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से परीक्षा का नोटिस चेक कर सकते हैं।
आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 1 अक्टूबर 2022 को आयोजित की जाएगी। जबकि, दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ में सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए परीक्षा 9 नवंबर से 11 नवंबर 2022 तक होगी।
जूनियर इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा 14 नवंबर से 16 नवंबर 2022 तक आयोजित की जाएगी। जबकि, स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी पदों के लिए परीक्षा 17 नवंबर और 18 नवंबर 2022 को होगी। इन परीक्षाओं में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर तय समय के अंदर अपलोड कर दिया जाएगा। जिसे अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।
How to download SSC Exam Notice 2022
स्टेप 1: सबसे पहले अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर दिख रहे ‘Important Notice: Schedule of Examination’ के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब आपके सामने परीक्षा नोटिस का पीडीएफ खुल जाएगा।
स्टेप 4: आप इस पीडीएफ को डाउनलोड करके प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।
आयोग ने इसके अलावा कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जाम 2021 टियर 1 के पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों का एडिशनल रिजल्ट भी जारी कर दिया है। अधिक जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।