SSC Revised Exam Calendar 2022 released at ssc.nic.in: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने साल 2022-23 के लिए संशोधित एग्जाम कैलेंडर जारी किया है। उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर नया एग्जाम कैलेंडर चेक कर सकते हैं।

SSC Exam 2022-23: अक्टूबर में होगा कांस्टेबल ड्राइवर एग्जाम
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, आयोग द्वारा मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार पदों के लिए लिखित परीक्षा जुलाई 2022 में आयोजित की जाएगी। जबकि, सेलेक्शन पोस्ट एग्जामिनेशन फेज 10 और सेलेक्शन पोस्ट लद्दाख एग्जाम अगस्त 2022 में होगा। वहीं, दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल ड्राइवर और हेड कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा अक्टूबर 2022 में होगी। इसके साथ ही अक्टूबर में ही जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर एग्जाम भी होगा।

SSC Exam Calendar 2022-23: कांस्टेबल जीडी की परीक्षा अगले साल
आयोग द्वारा दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ में सब इंस्पेक्टर भर्ती, जूनियर इंजीनियर भर्ती, स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा नवंबर में आयोजित की जाएगी। इसके अलावा सीजीएल एग्जाम, साइंटिफिक असिस्टेंट एग्जाम दिसंबर में होगा। साल 2023 में आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं की बात करें तो दिल्ली पुलिस में एमटीएस भर्ती के लिए परीक्षा जनवरी और फरवरी में होगी। वहीं, सीएचएसएल, कांस्टेबल जीडी, असम राइफल कांस्टेबल भर्ती और दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा फरवरी से मई 2023 के बीच में आयोजित की जाएगी।

SSC Exam 2022-23: वेबसाइट पर रखें नजर
आयोग द्वारा आयोजित इन परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम आधिकारिक वेबसाइट पर तय समय के अंदर अपलोड किया जाएगा। बता दें कि यह परीक्षाएं देशभर के विभिन्न केंद्रों पर ऑनलाइन मोड में होगी।‌ एसएससी एग्जाम से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स के लिए उम्मीदवार यहां और आयोग की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।