स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने दिल्ली पुलिस, CAPF में सब-इंस्पेक्टर और CISF में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती को लेकर नया नोटिफिकेशन जारी किया है। नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। आयोग ने आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। साथ ही दिल्ली पुलिस में 123 और सब-इंस्पेक्टर (एग्जिक्यूटिव) पदों पर भर्ती की जाएगी। इस घोषणा के बाद अब कुल 1346 पदों पर भर्ती होगी। बता दें 2018 की अधिसूचना में कुल 1223 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था। चलिए और विस्तार से बताते हैं नई भर्तियों के बारे में। 123 पदों पर नियुक्ति विभागीय भर्तियों के तहत होगी। यानी इन पदों के लिए कॉन्स्टेबल, हेड-कॉन्स्टेबल और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 3 वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य है और उनकी उम्र 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। OBC उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 33 वर्ष और SC/ST उम्मीदवारों के लिए यह 35 वर्ष निर्धारित की गई है। भर्ती किए लिए विभागीय उम्मीदवारों को कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT, पेपर 1 और पेपर 2) देना होगा। दिल्ली पुलिस अंतिम परिणाम जारी करेगी और उम्मीदवारों का चयन उनकी CBT परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। पद बढ़ाने के बाद आवेदन करने की अंतिम तिथि भी बढ़ चुकी है। अब आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 अप्रैल 2018 है। इससे पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 अप्रैल 2018 थी।
भर्ती परीक्षाएं जून और दिसंबर 2018 में आयोजित होंगी। पेपर-I, 4 से 10 जून 2018 तक आयोजित होगा और Paper-II, 1 दिसबंर 2018 को। अतिरिक्त 123 पदों में से SC श्रेणी के लिए 19, ST श्रेणी के लिए 08 और OBC श्रेणी के लिए 33 पद आरक्षित किए गए हैं। वहीं सामान्य श्रेणी के 63 पदों पर भर्ती होगी।