SSC Police Head Constable, Driver Exam 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी परीक्षा कार्यक्रम को चेक कर सकते हैं।
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस कांस्टेबल (ड्राइवर)-पुरुष और हेड कांस्टेबल (एडब्ल्यूओ/टीपीओ) के पदों के लिए परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी है।
जारी शेड्यूल के मुताबिक एसएससी दिल्ली पुलिस ड्राइवर परीक्षा 21 अक्टूबर 2022 को और हेड कांस्टेबल परीक्षा 27 अगस्त 2022 और 28 अगस्त 2022 को आयोजित की जाएगी। वहीं सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा 13 अगस्त 2022 को आयोजित की जाएगी।
सभी परीक्षाएं कंप्यूटर आधारित (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएंगी। अभ्यर्थी 29 जुलाई 2022 तक इन रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं और 30 जुलाई 2022 को रात 11:00 बजे तक ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।
इन भर्ती परीक्षाओं के जरिए एसएससी कुल 2268 रिक्तियों को भरेगा, जिसमें 1411 रिक्तियां कांस्टेबल (चालक) पुरुष पद के लिए हैं और 857 हेड कांस्टेबल (एडब्ल्यूओ/टीपीओ)-पुरुष/महिला के पद के लिए हैं।
बता दें कि दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल ड्राइवर पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 8 जुलाई 2022 से जारी है और अभ्यर्थी 29 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए 12वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
SSC Exam 2022 Schedule: ऐसे चेक करें परीक्षा शेड्यूल
1.सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
2.होम पेज पर दिए गए Important Notice: Schedule of examinations के लिंक पर क्लिक करें।
3.परीक्षा कार्यक्रम आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
4.अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें।